गाजियाबाद मे 61 सोसाइटियों  और कमर्शियल काम्प्लेक्स को नोटिस, समर्सिबल करवाने पर’ सरकार लेगी एक्शन

Date:

भूगर्भ जल विभाग ने जल दोहन करने पर गाजियाबाद की 61 सोसाइटियों और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को नोटिस जारी किया है। एक महीने के अंदर उनसे जवाब माँगा है ‘और जवाब नहीं देने पर विभाग बोरवेल को सील कर जुर्माने लगाएगी ।

शहर मै आधे से भी कम इलाकों मै लोगो को गंगाजल की, और भूजल की आपूर्ति की जाती है’जबकि’ बाकि इलाकों के लोग चोरी छुपे बोरीवाल करके पानी
निकालते है जो की ‘गैर क़ानूनी है, गाज़ियाबाद जोन डार्कजोन मै है यहाँ भूगर्भ विभाग से जल निकलने के लिए ‘परमिशन लेनी पड़ती है

भूगर्भ जल विभाग को 76 इलाकों से कंप्लेंट मिली है जिसमे से ६१ जगहों पर भूजल दोहन की पुष्टि हुई है, इस मामले मै सभी को नोटिस दिया
जा चूका है, नोटिस के बाद सोसिटयो और कमर्शियल काम्प्लेक्स एनओसी के लिए आवेदन नहीं करते है तो उनके खिलाफ क़ानूनी कारवाही की जाएगी

राजनगर एक्सटेंशन और क्रासिंग रिपब्लिक मै 100 से’जायदा सोसाइटी है मगर सब को गंगाजल की आपूर्ति नही हो पाती है, वहा रहने वाले
लोगो का कहना है सरकार नोटिस के जरिये रिसवत और पैसे की उगाहगी को बढ़वा दे रही है और आम लोगो को परेशान किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related