दिल्ली स्थित कड़कड़डूमा कोर्ट कॉम्प्लेक्स में न्यायिक कार्य बीते चार दिनों से पूरी तरह ठप हैं। यदि आपकी कोई सुनवाई या अन्य कानूनी कार्यवाही यहां निर्धारित है, तो वह आगामी दिनों में नहीं हो पाएगी। इसका कारण शाहदरा बार एसोसिएशन द्वारा घोषित पूर्ण हड़ताल है।
हड़ताल का कारण क्या है?
शाहदरा बार एसोसिएशन ने यह हड़ताल कड़कड़डूमा कोर्ट से एनआई एक्ट (परक्राम्य लिखत अधिनियम) से संबंधित कोर्ट को राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में की है। इस मुद्दे पर एसोसिएशन के सचिव नरवीर डबास ने बताया कि इस स्थानांतरण से यमुनापार के वकीलों और आम नागरिकों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ेगा। चेक बाउंस सहित एनआई एक्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई अब दूर राउज एवेन्यू में करनी पड़ेगी, जिससे समय और संसाधनों दोनों की बर्बादी होगी।
आपात बैठक में लिया गया निर्णय
शाहदरा बार एसोसिएशन (रजि.) की कार्यकारी समिति की एक आपात बैठक 28 जून 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 1 जुलाई 2025 से कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में पूर्ण हड़ताल की जाएगी। बैठक में डिजिटल कोर्ट और एनआई एक्ट मामलों को राउज एवेन्यू स्थानांतरित करने के फैसले पर विस्तार से चर्चा की गई, और उसे अनुचित बताते हुए सामूहिक विरोध का निर्णय लिया गया।
एसोसिएशन की मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी: अमित केन
शाहदरा बार एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अमित केन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, “जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।” उन्होंने बताया कि एनआई एक्ट कोर्ट को राउज एवेन्यू स्थानांतरित करने का निर्णय वकीलों और यमुनापार के आम नागरिकों दोनों के हितों के विरुद्ध है। एसोसिएशन इस फैसले का पुरज़ोर विरोध करती है और समाधान मिलने तक न्यायिक कार्यों से विरत रहेगी।

