कर्नाटक विधानसभा में शर्मनाक बयान: कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के रेप पर बयान से देशभर में आक्रोश

Date:

कर्नाटक विधानसभा में शर्मनाक बयान: कांग्रेस MLA के रेप पर दिए गए बयान से मचा बवाल

बेंगलुरु:
कर्नाटक विधानसभा में उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया जब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रमेश कुमार ने महिलाओं और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणी कर दी। सदन के भीतर स्पीकर की मौजूदगी में दिए गए इस बयान ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी, बल्कि पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर महिला संगठनों तक, हर तरफ इस बयान की तीखी निंदा हो रही है।

क्या है पूरा मामला?
विधानसभा सत्र के दौरान एक विषय पर चर्चा करते हुए रमेश कुमार ने उदाहरण देते हुए कहा कि “अगर किसी लड़की का रेप हो रहा है और वह उसे रोक नहीं पा रही है, तो उसे वहीं लेटकर एन्जॉय करना चाहिए।” उनके इस कथन को सुनते ही सदन में शोर-शराबा शुरू हो गया। विपक्षी दलों ने तुरंत इस बयान का विरोध करते हुए इसे महिलाओं का घोर अपमान बताया और माफी की मांग की।

इस टिप्पणी को लेकर कहा जा रहा है कि यह न सिर्फ महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को हल्के में लेने और अप्रत्यक्ष रूप से अपराध को बढ़ावा देने वाला बयान है। महिला अधिकार संगठनों ने इसे “मानसिक हिंसा” करार देते हुए विधायक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

राजनीतिक स्तर पर भी बयान का असर दिखा। विपक्ष ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जो पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती है, उसके वरिष्ठ नेता का ऐसा बयान शर्मनाक है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के भीतर भी असहजता देखी गई और कई नेताओं ने बयान से खुद को अलग करते हुए इसे निजी राय बताया।

मामले के तूल पकड़ने के बाद रमेश कुमार के बयान पर सफाई और माफी की मांग तेज हो गई है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि विधानसभा अध्यक्ष और पार्टी नेतृत्व इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। यह विवाद एक बार फिर सार्वजनिक जीवन में भाषा और संवेदनशीलता के सवाल को केंद्र में ले आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related