रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी ने रैलीस्थल को कब्जे में ले लिया है। सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। उधमपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
उधमपुर के बट्टल वालियां स्थित मोदी ग्राउंड में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9 बजे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी ने रैलीस्थल को कब्जे में ले लिया है। सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। उधमपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान ड्रोन सहित हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। एसएसपी सिक्योरिटी जम्मू ने भी रूट प्लान समेत अन्य एडवाइजरी जारी की है।
एसएसपी सिक्योरिटी शमशीर हुसैन की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को उधमपुर की ओर से बट्टल वालियां चौक से रैली स्थल पर प्रवेश करने की अनुमति होगी। सभी को रैली शुरू होने से पहले पंडाल में अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा। रैली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य पहचान पत्र भी लाने को कहा गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए सिविल एवं ट्रैफिक प्रशासन ने कुछ मीटर की दूरी पर विशेष व्यवस्था की है।
रैलीस्थल तक वाहन लाने पर पाबंदी
रैली में आने वाले किसी भी व्यक्ति को रैली स्थल तक वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी। अपने साथ बैग, टिफन, पानी की बोतल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार, नुकीली व धूम्रपान से जुड़ी वस्तु आदि सामग्री साथ लेने के अनुमति नहीं होगी। आपत्तिजनक झंडों पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोगों को मोबाइल साइलेंट मोड या स्विच ऑफ रखने की सलाह दी गई है।
50 कनाल जमीन पर बना है वाटर व फायर प्रूफ पंडाल
प्रधानमंत्री की रैली के लिए 50 कनाल जमीन में वाटर व फायर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। इसमें 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। रैली स्थल एसपीजी की घेराबंदी में है। डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है। रैली स्थल के साथ ही हैलीपेड बनाया गया है । जहां प्रधानमंत्री चॉपर से पहुंचेंगे और वहां उतरकर रैली में शामिल होंगे। एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की एक भी मौजूद रहेगी। अग्निकांड जैसी घटना से बचने के लिए फायर ब्रिगेड भी मौके पर मौजूद रहेगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रैली को लेकर जिला उधमपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, सीआरपीएफ, एसओजी की टीमों ने सुरक्षा घेरा रच लिया है। रैली स्थल की पुख्ता जांच की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने रैली स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है। डॉग स्क्वॉयड से पूरे मैदान का मुआयना किया गया है। आलाधिकारी समय-समय पर रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह नौ बजे रैली का समय रखा गया है।