9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी OPPO Reno 13 सीरीज, मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स

Date:

OPPO Reno13 Series AI Features: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Oppo Reno 13 सीरीज है.

इस सीरीज को 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा और इसमें यूजर्स को जबरदस्त आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स मिलेंगे. यह नई सीरीज इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी में एआई फीचर्स लाने का वादा करती है, जो यूजर्स के लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

मिलेंगे ये AI फीचर

रेनो13 सीरीज में एआई लाइवफोटो, एआई क्लैरिटी एन्हांसर, एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर और एआई इरेजर 2.0 समेत एआई इमेजिंग एडवांसमेंट्स का एक सूट है, जो यूजर्स के लिए फोटो-एडिटिंग को आसान और अच्छा बनाता है. यह देखने में प्रोफेशनल जैसी लगती है.

खास फीचर

इसका खास फीचर एआई लाइवफोटो शटर प्रेस से पहले और बाद में 1.5 सेकंड का अल्ट्रा-क्लियर 2K वीडियो कैप्चर करता है और सुनिश्चित करता है कि यूजर को कोई भी खास पल न छूटे. इसके अलावा यूजर्स को रीटचिंग, मेकअप और पर्सनलाइज्ड फ्रेमिंग के लिए कस्टमाइजेबल वाटरमार्क के साथ फिल्टर लगाने की सुविधा मिलेगी.

कैमरा स्पेसिफिकेशंस

रेनो13 सीरीज के कैमरे में भी यूजर्स को एआई फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें 50MP सोनी IMX890 मेन कैमरा, 50MP JN5 टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. फ्रंट कैमरा में हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी के लिए 50MP JN5 सेंसर भी है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K अल्ट्रा-क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं, जो एक ट्राई-माइक्रोफोन सिस्टम और लाइव कॉन्सर्ट रिकॉर्डिंग के लिए ऑडियो ज़ूम द्वारा बेहतर बनाया गया है.

एआई इमेजिंग के अलावा रेनो13 सीरीज में एआई-बेस्ड प्रोडक्टिविटी टूल्स को भी इंटीग्रेट किया गया है. इन टूल में एआई समरी, एआई रीराइट, एक्सट्रैक्ट चार्ट, एआई राइटर और एआई रिप्लाई शामिल हैं, जो एक साइडबार से एक्सेस किए जा सकते हैं. ये फीचर यूजर्स के लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं. इन फीचर्स का मकसद प्रोफेशनल्स के लिए प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

फतेहपुर सड़क हादसा: डंपर से टकराई कार, चार की मौके पर मौत, महिला सहित दो घायल

Fatehpur Accident News: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सड़क किनारे खड़े डंपर...

“रेगिस्तान में बिछ रही रफ्तार की पटरी: बन रहा देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे”+

Amritsar-Jamnagar Expressway : देश में एक ऐसा अनोखा एक्‍सप्रेसवे...