Reliance Jio: मुकेश अंबानी के लिए बुरी खबर, हाथ से रेत की तरह फिसले जियो यूजर्स

Date:

Reliance Jio User Base: बिजनेसमैन और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं. उनकी कंपनी रिलायंस जियो भारत की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. हालांकि, कंपनी के ग्राहकों की संख्या लगातार कम हो रही है.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक कंपनी ने 37.6 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए. इतना ही नहीं रिलायंस जियो (Reliance Jio) इन्फोकॉम लिमिटेड ने पिछले चार महीनों में लगभग 1.65 करोड़ ग्राहक खोए हैं.

टेलीकॉम कंपनियों की बाजार में हिस्सेदारी

हालांकि, कंपनी के ग्राहक कम हुए हैं, लेकिन फिर भी कंपनी 39.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर बनी हुई है. सुनील मित्तल की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 33.5% है. भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 19.28 लाख बढ़ी है, जबकि सितंबर में 14.35 लाख ग्राहक कम हुए थे. वोडाफोन-आइडिया के भी 19.77 लाख यूजर कम हुए, जबकि सितंबर में 15.5 लाख यूजर कम हुए थे. इसकी बाजार में हिस्सेदारी 18.30% है.

सरकारी टेलीकॉम कंपनियों का मार्केट शेयर

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL और MTNL की बाजार हिस्सेदारी केवल 8.22% है. BSNL ने अक्टूबर में 5 लाख ग्राहक जोड़े थे, जो सितंबर में 8.5 लाख से कम था. टेलीकॉम रेगुलेटर के डेटा के मुताबिक अक्टूबर में जियो, एयरटेल और वीआई के एक्टिव यूजर्स 448.44 मिलियन, 383.4 मिलियन और 178.8 मिलियन थे.

ग्राहकों की संख्या में क्यों आई कमी

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में कमी इस साल जुलाई में टैरिफ प्लान्स की कीमतों में वृद्धि के बाद आई है. सबसे पहले रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने टैरिफ प्लान्स के दाम बढ़ाए थे.

जियो ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए कीमतें बढ़ाईं. फिर जियो की देखा-दूनी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने टैरिफ प्लान्स के दाम बढ़ाए. बढ़ोत्तरी ने नाराज होकर भारी संख्या में यूजर्स ने अपना नंबर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट कराया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related