कोलकाता की करारी हार, करोड़ों के खिलाड़ी बने सबसे बड़े विलेन
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और हार का सामना करना पड़ा, और इस बार ये हार कुछ ज्यादा ही चुभने वाली रही। वजह? ये मुकाबला कोलकाता के अपने घर—ईडन गार्डन्स—में खेला गया था, जहां टीम को जीत के दो अहम अंक मिलने का शानदार मौका था। मगर गुजरात टाइटंस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बाज़ी मार ली।
वेंकटेश अय्यर: करोड़ों की कीमत, लेकिन प्रदर्शन बेहद फीका
कोलकाता की इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार कोई है तो वो हैं वेंकटेश अय्यर, जिनसे करोड़ों की उम्मीदें जुड़ी थीं। टीम ने उन्हें नीलामी में भारी-भरकम 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था। लेकिन इस अहम मुकाबले में वो टी20 नहीं, मानो टेस्ट मैच खेल रहे थे। उनका स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा और रन बनाने के लिए वो पूरी तरह से संघर्ष करते नजर आए।
गुजरात ने बनाए 198 रन, पर स्कोर था चेज़ करने लायक
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 198 रन बनाए। कोलकाता के लिए ये स्कोर चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन असंभव नहीं। खासकर घरेलू मैदान पर, और उस पिच पर जहां रन बनते हैं। हालांकि शुरुआत से ही कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई।
पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़ 1 रन पर आउट हो गए। सुनील नारायण भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर चार पर उतरे टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी—वेंकटेश अय्यर।
अय्यर की सुस्त बल्लेबाजी ने बिगाड़ा टीम का गणित
जब टीम को लगभग 200 रनों का पीछा करते हुए आक्रामकता की ज़रूरत थी, वेंकटेश अय्यर बेहद धीमे खेलते दिखे।
- उन्होंने 18 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए
- इस पारी में एक भी चौका या छक्का नहीं लगा सके
- 19वीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए
दूसरी ओर, कप्तान अजिंक्य रहाणे, जिन्हें आमतौर पर टेस्ट प्लेयर माना जाता है, उन्होंने अपेक्षाकृत तेज़ी से रन बनाए।