बिहार में भीषण गर्मी स्कूली छात्रों पर कहर बनकर टूटी है। शेखपुरा के एक सरकारी स्कूल में भीषण गर्मी से छात्राएं बेहोश हो गईं। छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। निजी वाहनों से सभी छात्राओं को सदर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। तो वहीं, बेगूसराय में ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां भी गर्मी के चलते कई स्कूली छात्राएं बीमार हो गईं।
रिकॉर्डतोड़ गर्मी में भी खुले हैं स्कूल
दरअसल, बिहार के अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है। वहीं औरंगाबाद जिले में तो पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है लेकिन, इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं। ऐसे में गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं तो टीचर भी गर्मी से त्रस्त हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों के सरकारी स्कूलों में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश हो गई हैं, जिनका इलाज जारी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री तक पहुंच गया। जोकि भारत में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार दोपहर 2.30 बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस के साथ भारत का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। इसकी जानकारी दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने दी है।
वहीँ उत्तर प्रदेश किए झांसी में पारा 50 के पास के पार, मुरादाबाद में हांफे ट्रांसफार्मर पर डाल रहे पानी, आगरा में बिलबिलाए विदेशी टूरिस्ट
गया में पारा 46 डिग्री के पार, 54 साल का रिकॉर्ड टूटा
वहीं, गया में पारा 46 डिग्री के पार हो गया और 54 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग ने बुधवार को 5 जिलों में लू (हीटवेव) और 7 जिलों में हॉट नाइट (गर्म रात्रि) की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को बक्सर, औरंगाबाद, गया, कैमूर और रोहतास जिले में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और नवादा में गर्म रात्रि यानी हॉट नाइट का अलर्ट है। मंगलवार को बक्सर में 46.4, गया में 46.8, छपरा में 41, डेहरी में 47, शेखपुरा में 42.9, जमुई में 42.5, भोजपुर में 45.6, वैशाली में 43.9 और राजगीर में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
स्कूलों के समय को लेकर कोई नहीं सुनता- तेजस्वी
झुलसा देने वाली गर्मी में राज्य के स्कूल खुलने पर तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”स्कूलों के समय को लेकर कमजोर सीएम की कोई नहीं सुनता है। बिहार में ना लोकतंत्र है ना सरकार।”