‘इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा…’ Diljit Dosanjh ने लाइव शो में किया ऐलान

Date:

Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर ‘दिल-लुमिनाटी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अपने इस टूर के दौरान सिंगर देश के कई बड़े शहरों में लाइव शोज के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक एक बड़ा ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है.

दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने हाल ही में चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अब इंडिया में परफॉर्म नहीं करेंगे. उनके इस ऐलान ने उनके फैंस को सन कर दिया है.

चंडीगढ़ में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने कहा कि जब तक भारत में कॉन्सर्ट्स के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया जाता, तब तक वे देश में कोई भी कॉन्सर्ट नहीं करेंगे.

उनके ऐलान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके फैंस को परेशान और दुखी कर रहा है कि सिंगर अब इंडिया में परफॉर्म नहीं करेंगे. कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कहा कि भारत में लाइव शो के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से भी इसको लेकर अपील की.

दिलजीत ने क्यों किया ये ऐलाना?

उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ये क्षेत्र बहुत पैसा कमाता है और कई लोगों को रोजगार देता है. दिलजीत ने कहा, ‘मैं स्टेज को बीच में लगाने की प्लानिंग बना रहा हूं, ताकि चारों तरफ से लोग इसे देख सकें और कॉन्सर्ट का एक्सपीरियंस और शानदार हो. जब तक यहां की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होता, मैं यहां शो नहीं करूंगा. हमें परेशान करने के बजाय सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दीजिए’. इतना ही नहीं, दिलजीत को कॉन्सर्ट्स के टिकटों की मंहगी कीमतों को लेकर काफी ट्रोल किया गया.

कॉन्सर्ट्स की महंगी कीमतों पर बोले दिलजीत

कुछ लोगों ने उन पर टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का आरोप लगाया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंगर ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि उन्हें इस तरह के आरोपों से दुख पहुंचा है. उन्होंने साफ किया कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि अगर टिकट ब्लैक में बिक रहे हैं, तो एक कलाकार इस पर कुछ नहीं कर सकता. बता दें, उनका ये म्यूजिकल टूर दिल्ली से शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में शानदार परफॉर्मेंस दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related