Kia Syros Unveiled: भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बेहतरीन वाहनों को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से नई एसयूवी को पेश कर दिया है।
कंपनी की ओर से Kia Syros एसयूवी को किस तरह के फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। किनसे इसका मुकाबला होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia Syros unveil in India
वाहन निर्माता Kia की ओर से Syros को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसका डिजाइन भी मौजूदा एसयूवी के मुकाबले अलग रखा गया है।
क्या है खासियत
कंपनी की ओर से नई एसयूवी को काफी ज्यादा स्पेशियस बनाया गया है। इसमें रिक्लाइनिंग रियर सीट दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी का नाम ग्रीक आइलैंड के नाम पर रखा है।
Kia Syros SUV features
साइरोस में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए 5 इंच की स्क्रीन के साथ मिलकर ये 30 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दी गई है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ सेंटर कंसोल भी है। डैशबोर्ड में HVAC कंट्रोल के लिए फिजिकल स्विच का एक बैंड भी दिया गया है।
इसके अलावा साइरोस में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए ओटीए अपडेट, इन-कार कनेक्टिविटी तकनीक, चारों वेंटिलेटेड सीटें, सेंटर आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फंक्शन, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS सूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार किआ सिरोस इंजन
कंपनी की ओर से किआ सिरोस एसयूवी में 1 लीटर की क्षमता का टर्बा पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया गया है। जिससे इसे 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे 6स्पीड मैनुअल और 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी दिया गया है, जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
कब शुरू होगी बुकिंग
एसयूवी के लिए जनवरी 2025 से बुकिंग को शुरू किया जाएगा और इसकी डिलीवरी को फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। एसयूवी को चार स्टैण्डर्ड ट्रिम्स और 2 ऑप्शन ट्रिम्स HTK, HTK (O), HTK+, HTX, और HTX+, HTX+(O) में ऑफर किया गया है।
किनसे होगा मुकाबला
किआ की ओर से सिरोस एसयूवी को भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Competition with Tata, Maruti, Hyundai जैसी कंपनियों की एसयूवी के साथ होगा।