Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ का लहराया परचम, पार किया 1550 करोड़ का आंकड़ा

Date:

Pushpa 2 Box Office: फिल्म ‘पुष्पा 2‘ के एक्टर अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी गिरफ्तारी और फिर जमानत को लेकर चर्चा में हैं। इसी फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या नामक थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की जान चली गई थी, जिस मामले में शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अल्लू अर्जुन शनिवार को जेल से बाहर आ चुके हैं। इधर उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने थिएटर में झंडे गाड़ रही है।

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस (Pushpa 2 Box Office) पर धूम मचा रखी है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अपनी रिलीज के हफ्ते भर में इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

फिल्म ग्लोबल लेवल पर भी शानदार कमाई कर चुकी है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब है. हिंदी वर्जन में इसने सबसे तेजी से 500 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड बनाया है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.

13वें दिन भी फिल्म की शानदार कमाई जारी

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने वर्ल्डवाइड (Pushpa 2 Box Office) के साथ-साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 36.4 करोड़, शनिवार को 63.3 करोड़, रविवार को 76.6 करोड़ और सोमवार को 26.95 करोड़ का कारोबार किया.

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 13वें दिन (दूसरे मंगलवार) फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 24.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म की कुल कमाई 953.3 करोड़ हो चुकी है, जिसमें हिंदी में 591.1 करोड़ और तेलुगु में 290.9 करोड़ शामिल हैं.

ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने किया बड़ा आंकड़ा पार

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 Box Office) ने दुनियाभर में 1,550 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की ओर कदम बढ़ा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 11 दिनों में 1,400 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया.

हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और 1000 करोड़ के करीब पहुंच गई. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों पर फिल्म का क्रेज बना हुआ है.

इन 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ (1230 करोड़) और यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (1215 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को 12 दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, ये फिल्म अभी तक प्रभास की ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (1790 करोड़) और आमिर खान की ‘दंगल’ (2000 करोड़) को नहीं पछाड़ पाई है.

फिर भी, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि तेज रफ्तार से कमाई करती ये फिल्म जल्द ही ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ सकती है और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन सकती है.

करनी पड़ेगी और कड़ी मेहनत

फिलहाल ये एक्शन एंटरटेनर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. लेकिन इन दोनों फिल्म को पछाड़ने के लिए अल्लू अर्जुन की फिल्म को छोड़ी और मेहनत करनी होगी. दो हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हैं, लेकिन आने वाले वीकेंड के बाद ही ये पता चल पाएगा कि ‘पुष्पा 2’ इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ पाएगी या नहीं.

बता दें, ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहले पार्ट की खत्म हुई थी. साथ ही इसके तीसरे पार्ट ‘पुष्पा 3’ का भी ऐलान किया गया है.

अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात

बताते चलें कि इस वक्त अल्लू अर्जुन काफी चर्चा में हैं। हैदराबाद में इसी फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक थिएटर (संध्या) में अफरातफरी मच गई। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भीड़ ऐसे उमड़ी कि एक महिला की उसमें मौत हो गई।

इस घटना के बाद उनके पति ने एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें शुक्रवार 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था और उसी दिन बेल भी मिल गई। हालांकि, कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से उन्हें एक रात जेल में गुजारनी पड़ी और शनिवार सुबह उन्हें रिहाई मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related