Allu Arjun Love Story: हाल ही जब ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) से जुड़े भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई, तो पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) भी चर्चा में आ गईं। स्नेहा वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, पर इस मुश्किल घड़ी में वह अल्लू अर्जुन के साथ डटकर खड़ी रहीं।
अल्लू अर्जुन को जब गिरफ्तार किया गया, तो वह पत्नी के साथ नाश्ता कर रहे थे। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पत्नी स्नेहा (Sneha Reddy) रो रही थीं और एक्टर उन्हें समझा रहे हैं। जब अल्लू अर्जुन एक रात जेल में बिताने के बाद रिहा हुए तो स्नेहा रेड्डी उनसे लिपटकर खूब रोईं। यहां जानिए अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की प्यारी लव स्टोरी (Allu Arjun Love Story)। साथ ही जानिए स्नेहा लाइमलाइट से दूर क्या काम करती हैं।
अल्लू अर्जुन और स्नेहा की पहली मुलाकात, पहली नजर वाला प्यार
अल्लू अर्जुन फिल्मी दुनिया के बड़े स्टार हैं। उनके पास दौलत-शोहरत और रुतबा सबकुछ है। पर इसके बावजूद उनकी और स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) की लव स्टोरी (Allu Arjun Love Story) में मुश्किल आ गई थी। अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की पहली मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से पहली नजर वाला प्यार हो गया था।
स्नेहा के पापा ने अल्लू अर्जुन को कर दिया था रिजेक्ट
अल्लू अर्जुन और स्नेहा एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। पर स्नेहा के पिता ने अल्लू अर्जुन जैसे बड़े स्टारडम वाले एक्टर को अपना दामाद बनाने से इनकार कर दिया था। लेकिन स्नेहा के पिता को मनाने के लिए अल्लू अर्जुन को खूब पापड़ बेलने पड़े थे।
स्नेहा के पापा क्यों नहीं बनाना चाहते थे उन्हें दामाद
अल्लू अर्जुन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्नेहा के पिता को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। अल्लू अर्जुन ने अपने पिता अल्लू अरविंद को स्नेहा के बारे में बताया तो वह और घर में बाकी सब खुश थे। लेकिन स्नेहा के पिता नहीं चाहते थे कि बेटी किसी एक्टर से शादी करे।
अल्लू अर्जुन के पापा से लेकर चिरंजीवी तक ने समझाया
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद से लेकर चिरंजीवी समेत घर के कई लोगों ने स्नेहा रेड्डी के पिता से बात की और जैसे-तैसे उन्हें शादी के लिए मनाया। स्नेहा के पिता हैदराबाद के जाने-माने बिजनेसमैन हैं।
अल्लू अर्जुन और स्नेहा की 2011 में शादी, दो बच्चे
इसके बाद अल्लू अर्जुन और स्नेहा ने साल 2011 में शादी कर ली। वो अब बेटे अल्लू अयान और बेटी अल्लू अरहा के पैरेंट्स हैं।
बिजनेसवुमन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं स्नेहा
स्नेहा रेड्डी की बात करें, तो वह बिजनेस की दुनिया में नाम कमा रही हैं। वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर स्नेहा के अभी तक 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी पहचान एक स्टार वाइफ से कहीं ज्यादा है।
इतनी पढ़ी-लिखी हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा
स्नेहा रेड्डी एक रसूख वाले परिवार से आती हैं। उनके पिता एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ SCIENT इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के चेयरमैन भी हैं। स्नेहा भी काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने अमेरिका के Massachusetts Institute of Technology से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
स्नेहा रेड्डी ने खुद खड़ा किया बिजनेस, करोड़ों में कमाई और नेट वर्थ
स्नेहा ने साल 2016 में अपने बिजनेस के सफर की शुरुआत की। उन्होंने Studio Picaboo नाम से एक ऑनलाइन फोटो स्टूडियो खोला, जिसमें प्रोफेशनल फोटोग्राफी सिखाई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेहा की नेट वर्थ अभी 42 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम से भी मोटी कमाई करती हैं।