साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को जान से मारने की धमकी मिली है. जहां एक ओर, सलमान खान से लेकर शाहरुख खान समेत बड़े स्टार्स को धमकी देने के मामले में जांच चल रही है तो अब पवन कल्याण को भी ऐसी ही धमकी भरा कॉल आया है.
धमकाने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डिप्टी सीएम (Pawan Kalyan) को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
सोमवार को जारी बयान में पुलिस ने बताया कि उप मुख्यमंत्री (Pawan Kalyan) को टारगेट करने वाला एक मैसेज और कॉल आई. जहां धमकाने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी भरा मैसेज भी भेजा है. अभी धमकी भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है.
पवन कल्याण को धमकी
पवन कल्याण की पार्टी जनसेवा पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी एक पोस्ट किया गया. वह लिखते हैं, ‘मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया. उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण के ऑफिस स्टाफ को अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया और कहा कि वह उन्हें मार देंगे. इसके बाद अभद्र भाषा में कई मैसेज भी आए. इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है.’
जांच शुरू
पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच शुरू हो गई है. लेकिन अभी तक कॉल करने वाले का पता नहीं चल पाया है. आखिर क्यों और किस मकसद से धमकी दी गई. फिलहाल पुलिस का भी बयान सामने नहीं आया है.
आखिरी फिल्म
पवन कल्याम की फिल्म की बात करें तो वह पिछली बार ब्रो फिल्म में दिखे थे जिसे समुथिरकानी ने डायरेक्ट किया था. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. रिव्यू भी ठीकठाक ही थे.