गाजियाबाद से एक shocking मामला सामने आया है, जहाँ एक रेस्टोरेंट कर्मचारी का रोटियों पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना “चिकन पॉइंट” नाम की दुकान की है, जहाँ एक worker को तंदूर में रोटी बनाते वक्त उस पर थूकते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद, 8 जनवरी 2026 को यह मामला मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के वर्धमानपुरम पुलिस चौकी तक पहुँचा। इस पूरे मामले पर एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि वीडियो की जाँच के बाद allegations प्राइमा फेसि सही पाए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत action लेते हुए आरोपी worker जावेद अंसारी को arrest कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ relevant sections में केस दर्ज कर लिया है और आगे की legal proceedings जारी हैं। आपको बता दें कि गाजियाबाद में इससे पहले भी ऐसे incidents सामने आ चुके हैं, जिसको लेकर local लोग अब strict action की माँग कर रहे हैं।
गाजियाबाद में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, ‘चिकन पॉइंट’ का कर्मचारी गिरफ्तार
Date:

