राष्ट्रीय मानव पार्टी ने पेश किया महिला बुजुर्ग युवाओं और व्यापारियों को शशक्त बनाने का घोषणा पत्र

Date:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय मानव पार्टी ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को मानव सेवा पत्र का नाम दिया है।

पार्टी ने अपने चुनावी सिंबल की तरह जिसमें बतौर नागरिक महिला, पुरुष और किन्नर है, इनकी सेवा और इनके विकास पर जोर दिया है। घोषणा पत्र में क्षेत्रीय भेदभाव रोकने का प्रयास, युवा को शत प्रतिशत रोजगार, छात्रों को प्रोत्साहन राशि, महिलाओं को घर बैठे रोजगार,

नवजात शिशु की देखभाल, विभागों में अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की बात कही गई है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने क्षेत्र और भाषा के आधार दिल्ली में जारी “सियासी” भेदभाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

मेनिफेस्टो में कला संस्कृति और उद्यम को बढ़ावा देने के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा तक के मेधावी छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए 2000 प्रतिमाह की प्रोत्साहन, आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को नवजात शिशु की देखभाल के अगले छह महीने तक 3000 प्रति माह की आर्थिक सहायता, महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोज़गार देने की योजना, रेहडी पटरी वाले व्यापारियों को पक्के लाइसेंस, 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को डीसी में निशुल्क यात्रा, छोटे और मझौल व्यापारियों को 6 रुपए प्रति यूनिट बिजली मुहैया करवाने पर जोर दिया गया।

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, प्रदेश चुनाव प्रभारी श्रीराम मौर्य, महासचिव बी एस चौहान, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रेखा विजय मिरजकर आदि घोषित प्रत्याशीयों मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related