China Visa For Indians: भारत और चीन के रिश्तों में सुधार के संकेत, चीनी दूतावास ने 2025 में 85,000 से ज्यादा वीजा जारी किए. वीजा प्रक्रिया को सरल और तेज किया गया. दोनों देशों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम.
बीजिंग: भारत और चीन के बीच रिश्तों में पिछले कुछ वर्षों में तनाव देखा गया. लेकिन अब इसमें सुधार के संकेत देखने को मिल रहे हैं. भारत में चीनी दूतावास ने इस साल 9 अप्रैल तक सिर्फ तीन महीनों में 85,000 से ज्यादा वीजा भारतीय नागरिकों को जारी किए हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच संस्कृति, पर्यटन और अर्थव्यवस्था में सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. दोनों देशों के बीच संबंधों में करीबी तब देखी जा रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया के खिलाफ टैरिफ वार शुरू कर दिया है.
ट्रंप के टैरिफ का सबसे ज्यादा असर चीन पर पड़ा है, क्योंकि उसके ऊपर 145% आयात शुल्क लगाया गया है. इस बीच, भारत और चीन ने आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की इच्छा जताई है. चीन ने अपनी यात्रा नीतियों को आसान बनाकर भारतीयों को अपने देश में आमंत्रित करने का प्रयास किया है. चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने X पर लिखा, ‘9 अप्रैल 2025 तक, भारत में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने इस साल 85,000 से ज्यादा वीजा भारतीयों को जारी किए हैं. हम और भारतीय मित्रों का स्वागत करते हैं कि वे एक खुले, सुरक्षित, जीवंत और मैत्रीपूर्ण चीन का अनुभव करें.’