झारखंड से ग्वालियर आया शातिर चोर, दीपावली की भीड़ में उड़ाए 12 मोबाइल और एक सोने की चेन, पुलिस ने स्टेशन पहुंचने से पहले पकड़ा
ग्वालियर:
दीपावली के त्यौहार की भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए झारखंड से आया एक शातिर चोर ग्वालियर में एक ही दिन में 12 मोबाइल फोन और एक सोने की चेन चोरी कर ले गया। लेकिन जैसे ही वह स्टेशन की ओर भागने की कोशिश में था, पड़ाव थाना पुलिस ने उसे रेंडम चेकिंग के दौरान दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान झारखंड निवासी गणेश महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है और अब उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
भीड़ में की ताबड़तोड़ चोरी
पुलिस के अनुसार, गणेश महतो दीपावली पर ग्वालियर आया था। त्यौहार के मौके पर बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ के बीच उसने अलग-अलग जगहों से 12 मोबाइल फोन और एक सोने की चेन चोरी कर ली। चोरी के बाद वह शहर से भागने की तैयारी में था और रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया।
संदेह हुआ तो रोका गया युवक
पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि रविवार को एसआई संतोष सिंह भदौरिया, आरक्षक चंद्रशेखर और अन्य पुलिस बल शहर में रेंडम चेकिंग कर रहे थे। जब वे होटल एम्बियंस के पास पहुंचे, तो एक युवक पुलिस को देखकर अचानक घबरा गया और स्टेशन की ओर जाने लगा। उसके हावभाव संदिग्ध लगे तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली।
बरामद हुए 12 मोबाइल और सोने की चेन
तलाशी के दौरान युवक के पास से एक दर्जन मोबाइल फोन और एक सोने की चेन बरामद हुई। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल मिलने पर पुलिस को यकीन हो गया कि वह पेशेवर चोर है। आरोपी को तुरंत थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम गणेश महतो, निवासी झारखंड बताया।
पहले भी रह चुका है ग्वालियर में
पूछताछ में गणेश ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी कुछ समय ग्वालियर में रह चुका है और उसे यहां के बाजारों की भीड़ और चहल-पहल का अंदाजा था। इसी वजह से उसने दीपावली के समय ग्वालियर आकर चोरी करने की योजना बनाई थी। उसका इरादा था कि वह एक दिन में वारदात को अंजाम देकर अगले ही दिन वापस झारखंड लौट जाएगा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच गया भागने से
गणेश ने चोरी के बाद माल लेकर स्टेशन की ओर रुख किया था, लेकिन पुलिस की चेकिंग टीम ने समय रहते उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, अगर कुछ देर भी हो जाती, तो आरोपी शहर से फरार हो सकता था।
अब तलाशे जा रहे चोरी के स्रोत
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी किए गए मोबाइल फोन और चेन किन स्थानों से चुराए गए हैं। थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि आरोपी से यह भी पूछा जा रहा है कि क्या वह इससे पहले भी ग्वालियर या अन्य शहरों में चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।

