संजय कुमार, संवाददाता
गाजियाबाद(Ghaziabad) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने आज सुबह चार्म्स कैसल सोसाइटी, राज नगर एक्सटेंशन (Charms Castle Society, Raj Nagar Extension) की 18वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। पुलिस ने कहा कि महिला और उसके परिवार वाले को पूछताछ करने के बाद ही मौत की सही जानकारी मिल पायेगी
महिला की पहचान रेनू दुआ के रूप में हुई है
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान रेनू दुआ के रूप में हुई है। नंद ग्राम पुलिस के मुताबिक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आगे कहा चार्म्स सोसाइटी में चौथी घटना है पूर्व में सोसाइटी में तीन आत्म हत्या की घटना टावर से कूदने की वजह से हुई.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने कहा कि वे फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि रेनू की मौत का कारण क्या है, यह आत्महत्या थी यह इसके पीछे कोई और कारण, नंद ग्राम पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि उनकी मौत की सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।.
आत्म हत्या पॉइंट क्यों बनती जा रही है चार्म्स कैसल सोसाइटी (Charms Castle Society)
पिछले करीब चार वर्षो में सोसाइटी में यह चौथी घटना है जब सोसाइटी में कूदकर किसी ने आत्महत्या की हो, इसके पूर्व सोसाइटी के टावर ए, बी, और फ से एक-एक सुसाइड की घटना हो चुकी है, इस मामले में जब मनोचिकित्सक राजीव खुराना से बात की और बढ़ते आत्महत्या की वारदात के बारे जानने का प्रयास किया तो उन्होने बताया की,आजकल लोगों में एकांतवास और तनाव एक बहुत बड़ा कारण आत्महत्या की बन चुकी, लोग मानसिक तनाव परिवार और समाज से दुरी भी महानगरों में आत्महत्या का एक बड़ा कारण है.