संजय कुमार, संवाददाता
गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) के शासन में राज नगर एक्सटेंशन(Raj Nagar Extension)के निवासियों को उम्मीद थी कि यहाँ की स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सुधरेगी। लेकिन, अब हालात ऐसे हो गए हैं कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(Ghaziabad Development Authority)(GDA) और मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायतों के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा।
राज नगर एक्सटेंशन की सड़कों की स्थिति बदतर है। यहां के विभिन्न इलाकों, जैसे चार्म्स कैसल, गौर कास्केड(Gaur Casscades)ब्लू मून(BlueMoon) मोती रेजीडेंसी(Moti Residency)और मोरटी गांव(Morti Village) की सड़कों पर हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलने वाले, साइकिल सवार और बाइकर्स दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। खासतौर पर चार्म्स कैसल सोसाइटी(Charms Castle Society) के सामने पिछले आठ महीने से सड़क और नाली का निर्माण चल रहा है, लेकिन अब तक उसका 10 प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हुआ है।

चार महीने पूर्व
चार्म्स कैसल सोसाइटी में रहने वाले अधिवक्ता सत्य प्रकाश ने कहा, “गाजियाबाद की सिविक बॉडी में इतनी लापरवाही है, कि शायद ही देश की कोई सिविक बॉडी ऐसी हो। हमारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता, और केवल गलत रिपोर्ट बनाकर उन्हें बंद कर दिया जाता है। यहां के लोग सड़क और नाली की समस्या से परेशान हैं। इन सड़कों पर दुर्घटनाएँ रोज हो रही हैं, और स्कूल बसें और ऑफिस कैब भी यहां आना छोड़ चुके हैं।”
जया नितेश जो एक मल्टी नेशनल कम्पनी में काम करती और राज नगर एक्सटेंशन में रहती है कहती है की आज में दो बार गिरते- गिरते बची कहती है, आम लोगों की परेशानी से बिल्डर और अधिकारीयों को कोई फर्क नहीं पड़ता ऐसा लगता है कोई पिछडे गावं से भी बदत्तर जगह में रह रही हूँ.

चार माह पूर्व सड़क निर्माण की वजह से बंद पड़ी सोसाइटी की गेट
इस बारे में जब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर मानवेन्द्र सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा, “राज नगर एक्सटेंशन में सड़कों और नालियों को लेकर शिकायतें आई हैं। चार्म्स कैसल की सड़कों और नालियों के निर्माण में कुछ तकनीकी कारणों से देरी हुई है। हम जल्द ही इस पर काम शुरू करेंगे और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आदेश दिए गए हैं, ताकि समस्या का समाधान जल्द किया जा सके।”
संजय कुमार पिछले 15 वर्षो से देश का कई मीडिया संस्थान से जुडे रहें और लीगल बाउंड्री के साथ पिछले चार वर्षो से कार्यरत हैं


मैं भी चार्म्स कैसल सोसाइटी में रहती हूँ, इस सोसाइटी की सड़क की हालत ऐसी है, मैं कभी किसी को यहाँ फ्लैट खरीदने की सलाह नहीं दूंगी , गाँव का इलाका भी इससे अच्छा है, बच्चों की स्कूल बस गेट पर नहीं आती, अब हमें बच्चों को स्कूल बस के लिए छोड़ने के लिए सड़क और नाला पार करना पड़ता है और यह हालत पिछले 4 महीनों से है, मै तो बहुत पछता रही हूं यहां फ्लैट खरीद कर